logo

Haryana Police Satish Balan CP SONIPAT & Dr Ashu Jain DCP West @ Jeet Singh ACP Sonipat Rishvat le ke

Haryana Police Satish Balan CP SONIPAT & Dr Ashu Jain DCP West @ Jeet Singh ACP Sonipat Rishvat le ke BJP Sarkar Raj me Scam FIR NO 16 DATE 25/5/23 Sonipat Locker fraud & Scam HDFC BANK & PNB Locar Fraud Stamp Paper Chori Stamp Paper Without Number Use Stamp Paper Duty Chori

सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री जी
हरियाणा सरकार
सचिवालय, सेक्टर-1
चंडीगढ़

विषय: HDFC बैंक और PNB बैंक द्वारा लॉकर व स्टाम्प पेपर में धोखाधड़ी पर कार्रवाई के लिए निवेदन

माननीय महोदय,
मैं अमीषा जिंदल, पुत्री श्री संजीव कुमार जिंदल, निवासी मकान नंबर 213, सेक्टर-15, सोनीपत (हरियाणा) हूँ।

1. मैंने दिनांक 25/05/2023 को महिला थाना सोनीपत में धारा 498A के तहत FIR No. 16 दर्ज करवाई थी। यह मामला फिलहाल अदालत में चल रहा है।
2. पुलिस की कार्यवाही और एचडीएफसी व पीएनबी बैंक से रिकॉर्ड मिलने के बाद मुझे यह पता चला कि मेरे साथ कई धोखाधड़ी हुई हैं, जैसे:
o नकली/डुप्लीकेट स्टाम्प पेपर का इस्तेमाल
o मेरे हस्ताक्षरों की नकल कर जालसाजी
o चालू खाते के चेकों में जालसाजी
o लॉकर से गड़बड़ी और अवैध तरीके से सामान निकालना
o अन्य धोखाधड़ी
3. इन सबके सबूत मैंने इकट्ठे किए हैं और दस्तावेज़ आपके पास संलग्न कर रही हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस मामले की गहराई से जाँच करवाई जाए और एफआईआर नंबर 16/2023 में धोखाधड़ी, जालसाजी और ठगी से जुड़ी धाराएँ जोड़ी जाएँ तथा अदालत में पूरक चालान (Supplementary Challan) दाखिल करवाया जाए।
आपकी कृपा और कार्यवाही के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगी।
भवदीया,


अमीषा जिंदल
पुत्री श्री संजीव कुमार जिंदल
निवासी – मकान नंबर 213, सेक्टर-15, सोनीपत, हरियाणा
संलग्नक: स्टाम्प पेपर और लॉकर धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेज़ (एचडीएफसी और पीएनबी बैंक संबंधी)

7
488 views