logo

ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा नियोजन एवं निष्पादन समिति की बैठक आहूत,शिक्षा विभाग की सम्पादित एवं आगामी योजनाओं पर हुआ मंथन

किशनगढ़ । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय किशनगढ़ के तत्वावधान एवं राउमावि ढ़ाणी पुरोहितान के सौजन्य में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय निष्पादन व समीक्षा बैठक बुधवार को अजमेर रोड़ स्थित आर. के. पाटनी गर्ल्स काॅलेज के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें अधीनस्थ ग्राम पंचायतों के पीईईओ और यूसीईओ सहित समस्त कुल 94 संस्था प्रधानों ने हिस्सा लिया। बैठक संयोजक व प्रधानाचार्य नीलम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र पाटनी प्राचार्य आर के गर्ल्स कॉलेज किशनगढ़ थे। जबकि अध्यक्षता सीबीईओ प्रेमचंद अजमेरा ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि डा. हुकुम सिंह चम्पावत सहायक प्रोफेसर, एसीबीईओ तरुण प्रसाद वैष्णव कार्यक्रम में शामिल रहे। चौधरी ने बताया कि माह सितम्बर 2025 की ब्लॉक निष्पादन एवं समीक्षा बैठक का मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से शाला दर्पण मय समस्त प्रविष्टियों की रिपोर्ट ,ब्लॉक रैंकिग की समीक्षा,प्रखर,हरित स्वच्छ विद्यालय / वृक्षारोपण, ब्ल्यू / पिंक टेबलेट,आधार / जनआधार अपडेट रिपोर्ट, ग्राम सेवा शिविर व शहरी सेवा शिविर,राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवन की कार्यवाही एवं विद्यार्थी सुरक्षा पर चर्चा, चुनाव संम्बन्धी कार्य, इंस्पायर पुरस्कार, शिक्षित एवं स्वच्छ राजस्थान, यू-डाईस कार्य प्रगति पर चर्चा, शाला सम्बलन प्रगति व टिकट निस्तारण पर चर्चा, प्रवेशोत्सव पर चर्चा, स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण के तहत विद्यालयों में ब्लाइंड एवं कलर ब्लाइंड दोष ग्रसीत बच्चों की स्लेलन चार्ट द्वारा स्कूल स्तर पर पहचान सहित अध्यक्ष की स्वीकृति से कराएं जाने वाले अन्य कार्य जैसे विषय एजेंडा बिन्दुओं में शामिल रहे। सीबीईओ प्रेम चंद अजमेरा ने सभी संस्था प्रधानों से चर्चा कर संभागीयों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपने उद्बोधन में कहा कि अपने क्षेत्र में प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग कर विद्यालयों में सुविधाओं का अधिक से अधिक विस्तार करते हुए विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ साफ- सफाई व्यवस्था पर भी जोर दें। एसीबीईओ तरुण प्रसाद वैष्णव ने भी बैठक में जिन बिंदुओं ओर समस्याओं पर चर्चा हुयीं उनके निदान के लिए ब्लॉक स्तर से सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। बैठक में संदर्भ व्यक्ति प्रेम चंद शर्मा,पवन कुमार शर्मा, संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) चंद्रशेखर शर्मा ने भी कंपोनेंट अनुसार अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता मिश्री लाल जांगीड़ द्वारा किया गया। बैठक के सफल सम्पादन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़ाणी पुरोहितान के समस्त स्टाफ सदस्यों ने महत्ती सहयोग प्रदान किया।

4
10 views