logo

"श्री गुरु नानक साहिब जी के ज्योति जोत दिवस पर गुरुद्वारा में नतमस्तक हुई, विधायक"!

कपुरी :- कल 16 सितम्बर 2025, विधानसभा क्षेत्र के गाँव भम्भोल, गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी के ज्योति जोत दिवस के उपलक्ष में विधायक मैडम रेनू बाला जी ने श्रद्धापूर्वक नमन किया। सतगुरु नानक देव जी ने संसार को ‘एक ओंकार’ का संदेश देकर मानवता को एक सूत्र में बांधा।
उनका ज्योति-जोत दिवस हमें सत्य, करुणा और सेवा में जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा देता है।
सतगुरु नानक देव जी को शत-शत नमन

3
18 views