logo

शिवाजी शाखा कोटा ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस, भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा ने गुडला स्कूल को दिए टेबल- बेंच

कोटा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, शिवाजी शाखा कोटा द्वारा ग्राम गुड़ला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए दस सेट तीन-सीटर टेबल-बेंच भेंट किए गए।
सचिव रामस्वरुप चतुर्वेदी ने बताया कि सरल और गरिमामय समारोह की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् राष्ट्रगीत के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लीना शर्मा ने शाखा अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये टेबल-बेंच बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत सहायक सिद्ध होंगे।
शाखा अध्यक्ष गोपाल लाल मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा का यह छोटा प्रयास शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक योगदान है। इस अवसर पर शाखा सचिव रामस्वरुप चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, प्रकल्प प्रभारी किशन जी काबरा, नंद किशोर काल्या, गोपाल काबरा, शिवानंद शर्मा, हिरेन्द्र शुक्ला और ओमप्रकाश शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

5
5 views