
पारीक पंचायत में मनाई प्रधानमंत्री मोदी की 75वीं जयंती, बच्चों ने किया हनुमान चालीसा पाठ।
कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस (हीरक जयंती) के उपलक्ष्य में पारीक पंचायत कोटा द्वारा किशोरपुरा स्थित पारीक भवन परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज और स्थानीय बच्चों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में 62 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 33 बच्चों ने हनुमान चालीसा कंठस्थ सुनाई। इन्हें विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित कर पारितोषिक प्रदान किए गए।
अध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के.के. पारीक, राष्ट्रीय अध्यक्ष (CCDCI), तथा अध्यक्षता सर्वब्राह्मण समाज संभाग अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने की।डॉ. पारीक ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा — “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उनकी जयंती समाज के लिए प्रेरणा का अवसर है।”
राजेंद्र गौतम ने कहा कि “बच्चों का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हमारी सनातन परंपरा की जीवंत झलक है। नई पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ना सबसे बड़ी सेवा है।”
कार्यक्रम में कैलाश जी पारीक ने प्रधानमंत्री मोदी पर सुंदर काव्य पाठ प्रस्तुत किया, जिसका पंचायत द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
मंच संचालन महिला महामंत्री अनिता पारीक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित महामंत्री अशोक पारीक ने किया।इस अवसर पर महिला संभागीय अध्यक्ष संतोष शर्मा, पंचायत संरक्षक रवि प्रकाश पारीक, पंचायत अध्यक्ष रासबिहारी पारीक, महामंत्री अशोक पारीक, गिरिराज पारीक, मदन गोपाल पारीक, महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला पारीक एवं अनीता पारीक सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।