logo

विश्वकर्मा जयंती 2025 जागरण उत्सव थाना मैलानी क्षेत्र ग्राम सुरजनपुर 5 न.

17 सितंबर 2025 को थाना मैलानी क्षेत्र ग्राम सुरजनपुर 5 न. में विश्वकर्मा जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। यह पर्व भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है, जिन्हें शिल्पकला, निर्माण और यंत्रों का देवता माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, विश्वकर्मा ने स्वर्गलोक और द्वारका जैसे दिव्य स्थानों का निर्माण किया था।
इस दिन कारखानों, कार्यशालाओं और ऑफिस में विशेष पूजा-अर्चना की गई। कारीगरों ने अपने औजारों और मशीनों की पूजा कर कार्य में समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। हम हर साल इस दिन पूजा करते हैं, ताकि हमारे काम में बरकत हो।"
जागरण में आए मैलानी नगर पंचायत अध्यक्षा श्री मती कीर्ति माहेश्वरी जी का सम्मान किया गया जिसमें काफी श्रद्धालु मौजूद रहे!

116
3756 views