logo

विश्वकर्मा जयंती : लघु उद्योग भारती कोटा के सभी इकाइयों ने मिलकर किया पूजन व सम्मान।

कोटा। लघु उद्योग भारती कोटा की सभी इकाइयों द्वारा रविवार को भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कोटा वृहद इकाई अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि आयोजन बूंदी रिसॉर्ट पर हुआ, जहां दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक चले कार्यक्रम में विश्वकर्मा की आरती के साथ कुशल श्रमिकों को सम्मानित भी किया गया। रानपुर ईकाई अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व पाने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता का विशेष सम्मान किया गया।
कोटा वृहद इकाई के सचिव संदीप जांगिड, कोषाध्यक्ष संदीप बाकलीवाल, सह-सचिव कपिल बाहेती तथा उत्तर इकाई के सचिव पुष्कल जैन और कोषाध्यक्ष हिमांशु सुवालका ने आगंतुकों का स्वागत किया।मंच संचालन कोटा वृहद इकाई अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उत्तर इकाई अध्यक्ष संजय शर्मा ने दिया।
राष्ट्रीय सलाहकार गोविंदराम मित्तल ने उद्यमियों से भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपनी उद्यमिता को सार्थक करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल ने कहा कि “परिवर्तन की शुरुआत सबसे पहले स्वयं और अपने परिवार से करनी चाहिए। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा — “विश्वकर्मा की साधना से श्रम को सम्मान और श्रमिक को पहचान मिलती है।”
इस अवसर पर महिला इकाई की सचिव निहारिका गुप्ता, सह-सचिव शिल्पी गुप्ता, वृहद इकाई के पूर्व अध्यक्ष यशपाल भाटिया, अचल पोद्दार, विपिन सूद, राजेंद्र जैन, मनोज राठी, उपाध्यक्ष के.पी. सिंह, आशुतोष जैन, अमित खंडेलवाल, विवेक अग्रवाल, प्रवीण जैन, रवि खंडेलवाल, विजय पटेल, दितिन गुप्ता एवं अक्षय सिंह सहित रानपुर और उत्तर इकाई से जुड़े अनेक पदाधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे।

0
5 views