logo

हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ दो दिवसीय हिन्दी दिवस कार्यक्रम

हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूरे होने एवं हिंदी दिवस के अवसर पर 15-16 सितंबर 2025 को हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने श्रुतलेख, निबंध लेखन, कविता पाठ और वाद-विवाद जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया। इसी के साथ 16 सितंबर 2025 को 'भारतीय पत्रकारिता - मिशनरी से डिजिटल तक' विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन हुआ जिसमें 'हिंद समाचार' समूह के निदेशक श्री अरविंद चोपड़ा और वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सीमा चोपड़ा ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. नंद किशोर पाण्डेय ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया तथा मुख्य वक्ताओं का अभिनन्दन किया।

25
505 views