logo

दवनकारा में धूमधाम से सम्पन्न हुई विश्वकर्मा पूजा



ग्राम दवनकारा में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना श्रद्धा एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हुई। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पूजा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं की भागीदारी रही।

पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही भक्तजन पूजा स्थल पर पहुँचकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-पाठ में शामिल हुए। भजन-कीर्तन से पूरे गाँव का माहौल भक्तिमय हो उठा।

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यह वार्षिक आयोजन गाँव की एकता और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक माना जाता है।

साथ ही रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गांव के ही कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया ।

7
9 views