
नागौर के लाडपुरा में दबंगों का हमला, महिला व बच्चों से मारपीट, खेत की फसल ट्रैक्टर से उजाड़ी
लाडपुरा (नागौर)। थांवला थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता कमला पत्नी तेजाराम मेघवाल ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 17 सितम्बर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे लगभग 30-35 लोग हथियारों से लैस होकर उनके खेत पर पहुंचे।
आरोपियों ने खेत पर अचानक हमला कर महिला और उनके पुत्र चेतन, संदीप, गोविंद और करण के साथ मारपीट की। खेत में जमकर तोड़फोड़ कर दी और खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। आरोपियों ने घर का सामान भी बाहर फेंक दिया, जिसमें से कुछ सामान अभी तक बरामद नहीं हुआ।
पीड़िता का कहना है कि हमलावर कुल्हाड़ी, डांग, हॉकी जैसे हथियार लेकर आए थे और उन्होंने मौके पर मौजूद किसी को भी आवाज उठाने तक का मौका नहीं दिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके साथ छेड़खानी, अभद्र भाषा का प्रयोग और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, वे उनके जानवर भी ले गए।
ग्रामीणों को जब तक घटना का पता चला, तब तक आरोपियों ने फार्म पर भारी तोड़फोड़ कर दी थी और लोगों को पास नहीं आने दिया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। और एक दो आरोपियों को पुलिस अपने साथ ले गई l
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।