
अग्रसेन जयंती महोत्सव में रोमांचक क्रिकेट व हाऊजी का प्रतियोगिता का आयोजन
कुचामन सिटी
अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर रविवार को प्रारंभ हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। अजब गजब क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 ओवर का मैच हुआ। इसमें अग्रसेन वॉरियर्स के कप्तान अभिषेक मंडावाला के नेतृत्व में टीम ने मैच जीत कर ट्रॉफी अपने कब्जे में की। मैच में कमेंट्री अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष नंदकिशोर सांभरवाला ओर मनोज सांभरवाला ने की। मैच में अंपायर कैलाश नालोटवाले रहे। इस क्रिकेट के संयोजक लक्ष्मीकांत बंसल और जुगल सर्राफ रहे।
अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत चल रही विविध रंग-बिरंगी गतिविधियों में तीसरे दिन का आयोजन विशेष रूप से पुरुष एवं युवक वर्ग को समर्पित रहा। इस दिन समाज में आपसी मेल-जोल, मनोरंजन और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक शानदार और रोमांच से भरपूर प्रतियोगिता “हाउजी विथ फन” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साह और जोश के साथ हुआ। हाउजी गेम के दौरान हर नंबर के साथ प्रतिभागियों की उम्मीदें और रोमांच दोनों बढ़ते रहे। हॉल तालियों, हंसी-ठिठोली और जयकारों से गूंज उठा।कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई — फर्स्ट लाइन के विजेता रहे रवि मिठडीवाला, सेकंड लाइन के सुमित शेखराजका, थर्ड लाइन के दिनेश जी बानूड़ा, कार्नर पुरस्कार के कृष्णा डालुका, जबकि सबसे बहुप्रतीक्षित फुल हाउजी का खिताब दीपक रामचंद्रका ने जीतकर अपने नाम किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक विपिन अग्रवाल, शुभम मण्डावाला, लक्ष्मीकांत मण्डावाला एवं अंकित मोर की अहम भूमिका रही। चारों संयोजकों ने पूरे आयोजन की योजना, व्यवस्था और संचालन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।इसी क्रम में बुधवार को महिला वर्ग की हाऊजी प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में प्रथम लाइन रोमी अग्रवाल द्वितीय लाइन ममता बगड़िया, तृतीय लाइन दीपिका खोखरिया, कॉर्नर मोनिका मिठडीवाला ओर फुल हाऊजी ज्योति गोयल और सुनीता गोयल ने जीता। इस प्रतियोगिता की संयोजक सुनीता खोखरिया राजकुमारी मोदी ओर मीना मोर रही।अग्रसेन जयंती महोत्सव में प्रतियोगिताओ के क्रम कक्षा 7 से 10 के बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक वर्षा मोर, अभिषेक मोर, विपिन अग्रवाल रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जानवी अग्रवाल पुत्री दिनेश अग्रवाल और द्वितीय स्थान नियति अग्रवाल पुत्री कमलेश अग्रवाल ने जीता। अग्रवाल नवयुवक मंडल के सचिव सौरभ डालुका ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर इस वर्ष सभी वर्ग बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे है।