logo

संगीत की सुरमयी शाम में रफ़ी साहब की रूहानी मौजूदगी महसूस की गई

खतौली। श्रावणी मेला छड़ियान के अवसर पर नगर पालिका परिषद खतौली के तत्वावधान में सोमवार की शाम पालिका परिसर में “याद-ए-रफ़ी संगीतमय संध्या” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने महान गायक, शहंशाह-ए-तरन्नुम मोहम्मद रफ़ी साहब को अपनी सुरीली आवाज़ों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सुर-ताल के संगम से पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा और श्रोतागण रफ़ी साहब की यादों में खो गए। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन शाहनवाज अली और राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तासीर हसन ने संयुक्त रूप से शमा रोशन कर किया। इसके बाद संगीतमय प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों, ग़ज़लों और रफ़ी साहब के सदाबहार नगमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मोहम्मदपुर के फरमान ने ग़ज़लों और गीतों की बेहतरीन पेशकश से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं इंडियन सिंगिंग ग्रुप के स्थानीय कलाकार—महराज खान, मोहम्मद राशिद, शाह आलम, शाहनज़र सोनू और मोहम्मद वसीम ने रफ़ी साहब के लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज़ में पेश कर महफ़िल में चार चांद लगा दिए। जैसे ही “देश प्रेमियों…”, “चला जाता हूं किसी की धुन में…” और “आज हुस्न का जलवा दे दे…” जैसे नग़मे गूंजे, तो उपस्थित जनसमूह ने रफ़ी साहब की रूहानी मौजूदगी को महसूस किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हारून (सभासद) ने मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सह संयोजक आस मोहम्मद (सभासद) और मास्टर अब्दुल सत्तार (सभासद पति) ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। तासीर हसन ने अपने संबोधन में कहा कि रफ़ी साहब की मधुर और सदाबहार गायकी सदैव संगीतप्रेमियों के दिलों में जीवित रहेगी और उनकी यादों को अमर बनाए रखेगी। संध्या में पालिका अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि फैजान खेड़ी, आसिफ मलिक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन परवेज गाज़ी ने किया। संगीत संध्या में शाहिद अली, मुब्बशिर हाशमी, हाजी वसीम सिद्दीकी, इरशाद जाट, अमित त्यागी (सभासद), दानिश मुल्तानी (सभासद), सोनू फरीदी (सभासद), कमल वर्मा (सभासद पति), अभिषेक खटीक (सभासद पुत्र), नदीम अंजुम, अभिषेक गोयल (एडवोकेट), शादाब शीशा, नबील कुरैशी, मास्टर अब्दुल मालिक, जावेद पठान, शादाब जाट, हारून मीडिया सहित सैकड़ों संगीतप्रेमी उपस्थित रहे और संगीतमय शाम का आनंद उठाया।

0
77 views