
17 वर्षीय जिला स्तरीय कबड्डी में बामणिया कला बनी विजेता, भामाशाहों का किया सम्मान
17 वर्षीय जिला स्तरीय कबड्डी में बामणिया कला बनी विजेता, भामाशाहों का किया सम्मान
चारभुजा 17 सितंबर, 34 वी जिला स्तरीय 17 वर्षीय छात्र कबड्डी प्रतियोगिता चार दिनों से पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारभुजा में चल रही थी जिसका बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि युवा नेता व कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेंद्र सिंह परमार थे। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड ,ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रतियोगिता संयोजक भूपेंद्र कुमार दवे ने प्रस्तुत किया जिसमें जिला स्तर की 37 टीमों के 456 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग करने वालों में भामाशाह बाबू भाई राठौड़, श्रीमती रूपाबेन स्वर्गीय गणेश मल बाफना, बंसी दास वैष्णव, आशीष स्वर्गीय नंदलाल वैष्णव, भामाशाहो को प्रेरित करने वाले राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा चारभुजा के अध्यक्ष बसंत कुमार पालीवाल, शांतिलाल मेहता, रमेश भोजक, लक्ष्मण राजावत, नंदलाल पंचोली को मोमेंटो मेवाड़ी पगड़ी, प्रशस्ति प्रदान कर बहुमान किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में बामणिया कला रेलमगरा विजेता रही तथा आर के उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड उप विजेता रही। बेस्ट केडर कन्हैया लाल कुमावत बामणिया कला, बेस्ट कैचर भरत गाडरी सनवाड रहा। खेल जिला संयोजक श्याम सिंह सिसोदिया ने बताया कि इन टीमों से राज्य स्तर पर जाने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनका प्रशिक्षण केंद्र बामनिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। समापन समारोह में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शक्ति सिंह सोलंकी, पंचायत समिति सदस्य धर्मचंद गुर्जर, कांग्रेस महिला ब्लॉक अध्यक्ष नैना गुर्जर, नरेश टैलर, हेरीटेज सोसायटी कुंभलगढ़ के अध्यक्ष कुबेर सिंह सोलंकी, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष सतीश आचार्य, जिला मंत्री सुजीत त्रिपाठी ,शंकर लाल माली, जनरल रेफरी विनोद कुमार वैष्णव, प्रशासक धर्मचंद सरगरा ,उप सरपंच नंदलाल गुर्जर वह ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंभलगढ़ की आरपी पृथ्वी सिंह झाला ने की। आभार केंद्रा अध्यक्ष दाताराम ने दिया। मंच संचालन मनोज मालवीय ने किया।