logo

जिला मुख्यालय से टूटा सम्पर्क सुध लेने वाला कोई नहीं

अगस्त माह में वारिश के कारण गंगापुर सिटी -सवाई माधोपुर मार्ग पर मोरेल नदी की पुलिया टूट गयी | जिससे गंगापुर सिटी , बाटोदा सहित करीब 50 गाँवो का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया | आज 17/09/2025 तक किसी भी जिम्मेदार विभाग ने पुलिया की सुध नहीं ली |दैनिक जीवन में मूलभूत आवश्यकता के लिए लोगो को रोजाना जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जाना पड़ता है | परन्तु ग्रामीणों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है | ग्रामीणों की माँग है जल्दी से जल्दी आवागमन को चालू किया जाये |

35
2897 views