logo

यह है भारत के करोड़पति भिखारी

भारत के करोड़पति भिखारी जिसका नाम भरत जैन है जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मैदान के आसपास आपको भीख मांगते नजर आ जाएंगे जिसके पास लगभग कुल 7.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है वह भीख मांग कर 2500 से 3000 रू. तक रोज काम लेता है यानी हर महीने में 80, 90 हजार रुपए कमा लेते हैं भरत जैन के पास एक करोड चार लाख रुपए के दो फ्लैट हैं और साथ ही ठाणे में दो दुकान है जिसे वह हर महीने 30.000 किराया वसूल करते हैं इसलिए उन्हें कहा जाता है करोड़पति भिखारी।

12
147 views