यह है भारत के करोड़पति भिखारी
भारत के करोड़पति भिखारी जिसका नाम भरत जैन है जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मैदान के आसपास आपको भीख मांगते नजर आ जाएंगे जिसके पास लगभग कुल 7.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है वह भीख मांग कर 2500 से 3000 रू. तक रोज काम लेता है यानी हर महीने में 80, 90 हजार रुपए कमा लेते हैं भरत जैन के पास एक करोड चार लाख रुपए के दो फ्लैट हैं और साथ ही ठाणे में दो दुकान है जिसे वह हर महीने 30.000 किराया वसूल करते हैं इसलिए उन्हें कहा जाता है करोड़पति भिखारी।