
SVP काॅलेज भभुआ के आउटसोर्सेज कर्मचारीयों ने अपनी मांग को लेकर प्रधानाचर्य समेत आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधक को दिया आवेदन
कैमूर। खबर कैमूर जिला का है। जहां सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज भभुआ के आउटसोर्सेज कर्मचारी 18 सितंबर से पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना देंगे। बता दें कि इस मामले में सभी आउट सोर्सेज कर्मचारी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधक को आवेदन दिया है।कर्मियों का कहना है कि एजेंसी के माध्यम से मैं 28 आउटसोर्सेस कर्मचारी विभिन्न पदों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में कई वर्षों से अपनी सेवा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं।बहुत ही कम पारिश्रमिक में सभी कर्मचारी कार्यरत हैं कई बार प्रबंधक और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से इस संबंध में मौखिक और लिखित अनुरोध करने के बावजूद कर्मचारियों की मांग पर पहल नहीं की जा रही है।इस बारे में कर्मचारियों द्वारा पारिश्रमिक वृद्धि के लिए एजेंसी प्रबंधक और प्रधानाचार्य को अनुरोध पत्र भी दिया गया। प्रधानाचार्य कार्यालय द्वारा इस बारे में एजेंसी प्रबंधक को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद कोई भी जवाब आधिकारिक रूप से प्रधानाचार्य कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है।इस बारे में प्रधान सहायक सुजीत कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई है। इस मामले में सभी आउटसोर्स कर्मचारियों सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए 18 सितंबर से महाविद्यालय में उपस्थित होकर बायोमेट्रिक और मैनुअल उपस्थिति बनाकर अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए शांतिपूर्वक प्रतिदिन कार्य दिवस पर महाविद्यालय परिसर में धरना देंगे। इस दौरान कर्मचारी रामानंद सिंह, अखिलेश कुमार, सुधीर कुमार पटेल, राम अधीन सिंह, भरत सिंह, आदित्य कुमार, संजय कुमार, मोबिन अख्तर, आनंद सिंह, जयप्रकाश कुमार, अनिल कुमार, इंदु कुमार, मंजू देवी, अनिता देवी, प्रतिभा कुमारी सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।