logo

SBF सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के द्वारा कटिहार जरूरत मंदों को नया वस्त्र का वितरण किया गया

*दिनांक 15 सितंबर 2025 SBF कटिहार ने बांटा 100 ज़रूरत मंदो में नया कपड़ा* - बीते सोमवार को SBF कटिहार द्वारा खुशियों के लिबास प्रोग्राम का आयोजन हुआ । जिसमें 100 से ज्यादा जरूरतमंदों में नया कपड़ा बांटा गया। ज्ञात हो कि सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर देश भर में आपदा पर काम करती है और विभिन्न आपदाओं के पीड़ितों में राहत कार्य भी किया जाता है।
इस वितरण प्रोग्राम SBF. के वॉलिंटियर्स मो अय्यूब आज़ाद और अन्य लोग भी समील हुआ पटना से *SBF बिहार के कनवीनर मो आरज़ू साहब* भी मौजूद थे।

28
1651 views