
*जिला शामली कस्बा थानाभवन निवासी खान मोहम्मद को भारत की नंबर 1 फार्मा कंपनी ने सिंगापुर में किया सम्मानित*
खान मोहम्मद की मेहनत और ईमानदारी सच्चाई एवं अपनी ड्यूटी का कर्तव्य निभाने पर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश के जिला शामली के थाना भवन निवासी खान मोहम्मद को भारत की नंबर-1 फार्मा कंपनी सनफार्मा फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने सिंगापुर में आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड देकर सम्मानित किया है। खान मोहम्मद सनफार्मा फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज कंपनी में SM के पद पर कार्यरत हैं। जिला मुज़फ्फरनगर/जिला शामली में कार्य देखते हैं खान मोहम्मद का यह 6वां सम्मान है जो सनफार्मा ने प्रदान किया।
खान मोहम्मद अपनी ड्यूटी का कर्तव्य ईमानदारी सच्चाई और मेहनत से करते हैं खान मोहम्मद का कहना है कि
मेहनत करने वालों की दुनिया अलग होती है - ना वो हार मानते हैं, ना किस्मत को दोष देते हैं।" एक दिन ईश्वर अल्लाह उनको इज्जत का भागीदारी बना देता हैं। खान मोहम्मद ने आगे कहा कि लोग तो साधन से आगे बढ़ते हैं मैने अपनी जिंदगी बड़ी कठिन से गुजारी है मैने अपने आप को दृढ़ मजबूती से समर्पण रखा है मैने मजबूरियों को अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने दिया है आज जो कुछ हैं मां बाप भाई बहन गुरुओं दुआओं का आशीर्वाद हैं
खान मोहम्मद ने कहा कि मेहनत के सामने तो किस्मत की कोई औकात नहीं, जो आपके सपनों को पूरा होने से रोक सके
आज मेरी मेहनत ने मुझे यहां तक पहुंचाया ये मेरे लिए बड़ी गर्व की बात है । मैं आगे भी मेहनत और सच्चाई पर काम करता रहूंगा और अपनी कम्पनी को आगे बढ़ाता रहूंगा।
इससे पहले सनफार्मा ने खान को मलेशिया, तुर्की, इंडोनेशिया, वियतनाम व थाईलैंड में सम्मानित किया।
खान मोहम्मद ने सभी आय अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कंपनी उच्च अधिकारियों का धन्यवाद कर आभार जताया।