logo

(दानिश आलम फारूकी) अल्लाह रब्बुल इज्जत और उसके रसूल सरवरे कौनैन सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मोहब्बत के बगैर ईमान मुकम्मल हो ही नहीं सकता ।।



बिट्टन खान वाली मस्जिद में इस्लाही मुआशरा का हुआ सातवां प्रोग्राम

। नजीबाबाद
शहर सदर मौलाना असलम कासमी की सदारत में जमीयत उलेमा नजीबाबाद की ओर से चल रहे 10 दिनों के अलग-अलग मस्जिदों में इस्लाही प्रोग्राम का आज सातवां प्रोग्राम मस्जिद बिट्टन खान मोहल्ला जब्तागंज
कारी दानिश साहब की निजामत और हाफिज नसीम साहब की देखरेख में मुनकीद हुआ हाफिज मोहम्मद तसलीम साहब ने खिताब करते हुए बताया अल्लाह रब्बुल इज्जत और उसके रसूल सरवरे कौनैन सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मोहब्बत के बगैर ईमान मुकम्मल हो ही नहीं सकता इसलिए हमें अल्लाह से और प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से पक्की और सच्ची मोहब्बत करनी चाहिए और अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलकर सुन्नतों पर अमल करना चाहिए प्रोग्राम का इखतेताम मौलाना इम्तियाज साहब की दुआ पर हुआ इस मौके पर कारी मोहम्मद फहीम साहब मास्टर दानिश आलम फारूकी भाई मोहम्मद अली हाफिज परवेज साहब मास्टर मोहम्मद अनीस अख्तर साहब फारुकी वगैरा मौजूद रहे

36
2167 views