logo

शिक्षामंत्री के ओएसडी गुप्ता नें ली पंचायत समिति सभागार में प्रशासनिक बैठक।

छबड़ा:मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री कार्यालय में पदस्थापित ओएसडी सतीश गुप्ता के आगमन पर सीबीईओ कार्यालय छबड़ा द्वारा तिलक,चन्दन,माल्यार्पण कर साफा बांध स्वागत किया गया।ओएसडी गुप्ता नें छबड़ा-छीपाबड़ौद ब्लॉक सहित बारां के बारां,अंता,शाहाबाद के सीबीईओ सहित छबड़ा-छीपाबड़ौद के पीईईओ,यूसीईईओ एवं प्रधानाचार्य की संयुक्त रूप से प्रशासनिक बैठक ली।जिसमें ओएसडी गुप्ता ने परीक्षा परिणाम,वृक्षारोपण,प्रधानाचार्य भूमिका,कर्तव्य,अभिभावक सम्पर्क,रात्रि विश्राम,मोबाइल का प्रयोग,शिक्षक-विद्यार्थी डायरी,वार्षिक योजना,उपस्थिति,सामाजिक चेतना, व्यक्तित्व,शिक्षण कार्य,जर्जर भवन,घर जैसा विद्यालय कैसे बनें सहित शिक्षा विभाग के समस्त प्रशासनिक बिंदुओं को लेकर बैठक में समीक्षा की गयीं।संस्था प्रधानों से कहा कि विद्यालय में संस्था प्रधान ही केंद्र बिंदू है उसे विद्यालय की व्यवस्थाओ में सकारात्मक भूमिका निभाने की जरूरत है,विद्यालय की हर गतिविधि उसकी नजर होना चाहिए।शिक्षा में मात्रात्मक वृद्धि होंने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना भी उसकी जिम्मेदारी होना चाहिए।विद्यालय के भौतिक और शैक्षणिक संसाधनों का कैसे बेहतर उपयोग हो उसे समय-समय पर स्वयं सहित के विद्यालय सहित स्टाफ का निरीक्षण भी हर कार्य की योजना बनाकर करना चाहिए।बैठक में एडीओ बारां हरिमोहन गालव,छबड़ा सीबीईओ वीरेंद्र सिंह यादव,यूसीईईओ ओम प्रकाश गालव,छीपाबड़ौद सीबीईओ दिनेश कुमार भार्गव,सीबीईओ अंता ममता चौधरी,बारां सीबीईओ बिना मिश्रा
से.नि.संस्थापन अधिकारी सतेंद्र भार्गव,जेडी कोटा,शाहाबाद सीबीईओ ओर दोनों ब्लॉकों के पीईईओ,यूसीईईओ,प्रधानाचार्य, छबड़ा बालिका प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव,पूर्व सन्दर्भ व्यक्ति सेवा निवृत व्याख्याता शंकर लाल नागर,आरपी चिंकी गालव,एसीबीईओ जगदीश प्रसाद नागर सहित ब्लॉक के समस्त पीईईओ उपस्थित रहे।

55
6632 views