
शुभम क्लासेज ने किया टॉपरों का सम्मान
वाराणसी। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहा शुभम क्लासेज ने हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्मानित छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि “यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। शुभम क्लासेज सदैव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सफलता के पथ पर अग्रसर करने के लिए समर्पित है।”
सम्मानित विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। टॉपर छात्रा रिया गुप्ता ने कहा, “शुभम क्लासेज की नियमित टेस्ट सीरीज़ और शिक्षकों की व्यक्तिगत देखभाल ने हमें आत्मविश्वास और मजबूत नींव दी।” वहीं छात्र अमित वर्मा ने बताया, “शिक्षकों ने हमें सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अनुशासन और समय प्रबंधन का महत्व भी सिखाया।”
अभिभावकों ने भी संस्था की सराहना की। एक अभिभावक ने कहा, “शुभम क्लासेज ने बच्चों को बेहतर वातावरण और सही दिशा दी, जिसकी वजह से वे अपनी क्षमता को पूरी तरह निखार सके।”
समारोह के अंत में संस्था ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।
*शुभम क्लासेज की अनुभवी फैकल्टी टीम और टॉपर्स की शानदार उपलब्धियाँ*
शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका शुभम क्लासेज लगातार विद्यार्थियों को सफलता की ओर अग्रसर कर रहा है। संस्थान का संचालन निदेशक शुभम सर एवं संजीव सर के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
संस्थान में विषयवार विशेषज्ञ फैकल्टी टीम छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रही है।
फिजिक्स विभाग का नेतृत्व संजीव सर (HOD) कर रहे हैं।
केमिस्ट्री विभाग का दायित्व अभिषेक सर संभाल रहे हैं।
इंग्लिश विभाग की ज़िम्मेदारी अंकित सर निभा रहे हैं।
साथ ही, अन्य विषयों की मैडम्स अपनी विशेषज्ञता और समर्पण से विद्यार्थियों को लगातार सफलता की ओर प्रेरित कर रही हैं।
लगातार दो वर्षों से शुभम क्लासेज ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स दिए हैं, जिससे संस्थान का नाम प्रदेशभर में गौरव के साथ लिया जा रहा है। इस वर्ष भी शुभम क्लासेज के कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में स्थान बनाया।
इसी सशक्त टीम और सुव्यवस्थित शिक्षण पद्धति के बल पर शुभम क्लासेज विद्यार्थियों का विश्वास जीतते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहा है।
*कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —*
प्रह्लाद यादव (शुभम सर के पिता जी) एवं उनकी माता जी
डॉ. मधुप कुमार पाल, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, आईएमएस बीएचयू
शिव विजय सिंह पुष्कर
अभिषेक पाल (बी.फार्मा)
आशुतोष, (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ)
प्रियंशु (बी.टेक छात्र)
इन सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से समारोह का महत्व और भी बढ़ गया।