logo

जीतावास के पास बनास नदी में लगाए गए 250 जम्बो बैग – किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी

चित्तौड़गढ़। क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की बड़ी पहल करते हुए जीतावास के पास बनास नदी में 250 जम्बो बैग लगाए गए। इस प्रयास से अब चित्तौड़गढ़ एवं कपासन विस क्षेत्र के खाली जलाशयों और फीडरों में पानी की आवक शुरू हो गई है। इससे हजारों किसानों को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
इस महत्वपूर्ण कार्य में सांसद सी.पी. जोशी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट की मौजूदगी रही। इस अवसर पर राजसमंद जिले के जनप्रतिनिधि, राजसमंद एवं चित्तौड़गढ़ जिले के अधिकारी, एरीगेशन विभाग के अधिकारी, क्षेत्र के किसान, प्रधान हेमेंद्र सिंह एवं मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट भी उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने बताया कि जीतावास के पास बनास नदी में जम्बो बैग लगाकर पानी को भूपालसागर, धमाणा, कपासन, डिंडोली, सिंहपुर, तुम्बडिया, बागेश्वरनाका सहित अन्य क्षेत्रों तक पहुँचाया जा रहा है। अब फीडरों में पानी की निरंतर आवक से किसानों को समय पर और सुचारु सिंचाई का लाभ मिलेगा।
जाट ने बताया कि गत दिनों फीडरों में पानी की आवक के रास्ते में कई स्थानों पर अवरोधक बने हुए थे, जिन्हें क्षेत्र के किसानों के सहयोग से हटाया गया। इस प्रयास से जल संसाधन का बेहतर उपयोग संभव हुआ है और अब कृषि उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है।
यह प्रयास क्षेत्र में जल प्रबंधन और किसानों को राहत देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

1
24 views