logo

पेयजल समस्या पर कपासन में वीडियो बनाने वाले युवक को अज्ञात हमलावरों ने किया गंभीर घायल युवक पर हुवे हमले से क्षैत्र में व्याप्त तीव्र आक्रोश

कपासन -क्षैत्र में परंपरानुसार वर्षों से चली आ रही ज्वलंत पेयजल समस्या एवं रिक्त पड़े जलस्रोतों में पानी आवक को लेकर विगत समय से लगातार राजनीतिक एवं जनता जनार्दन के गलियारों में चर्चा एवं तीव्र आक्रोश बना रहता है।जिसमे जनता जनार्दन को सोशल मीडिया पर रोष व्यक्त करते हुवे देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि पेयजल समस्या की चर्चाओं के बीच उक्त मामले ने सोमवार को सनसनीखेज मोड़ ले लिया।जिसमे पेयजल एवं रिक्त पड़े जलस्त्रोत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक युवक पर अज्ञात लोगों द्वारा सरियों एवं डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर घायल कर दिया गया।जिसका उपचार जारी है।यहां गंभीर घायल युवक सूरज माली द्वारा हमले में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की संलिप्तता बताते हुवे कहाकि पूर्व में भी वीडियो रील को लेकर धमकाया गया।इसके बाद सोमवार को अज्ञात लोगों द्वारा पेयजल समस्या पर वीडियो बनाकर पोस्ट करने युवक पर हमले की घटना को अंजाम देने की सूचना मिलते ही लोगों में तीव्र आक्रोश व्याप्त हो गया।साथ ही आमजन एवं राजनेताओं द्वारा उक्त घायल युवक के समर्थन में घर पहुंचकर एवं सोशल मीडिया इत्यादि माध्यमों से घायल युवक परिजनों ढांढस बंधाया गया।चहुंओर उक्त हमले की कड़ी निंदा का दौर जारी है।
इधर उक्त मामला प्रदेश की राजनीति के शीर्ष राजनेताओं तक पहुंच गया।जिसमे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित क्षेत्रीय जिला क्षैत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं आमजन जनता जनार्दन द्वारा हमले की कड़ी निंदा कर घायल युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया गया।
इधर मंगलवार को नगर पालिका कपासन क्षैत्र के मुख्य केंद्र पांच बत्ती चौराहे पर कांग्रेसजनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों सहित क्षेत्रीय आमजन द्वारा तीव्र रोष व्यक्त करते हुवे विरोध प्रदर्शन किया गया।जिसमे उक्त युवक हुवे हमले में शामिल दोषियों को जल्द कानून की गिरफ्त में लेकर सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपस्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस जाप्ता मुस्तैदी के साथ तैनात रहा।यहां ज्ञापन प्रक्रिया के साथ 24 घंटे के भीतर आवश्यक एवं सख्त कार्यवाही नहीं होने की दिशा में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनसहयोग के साथ विरोध प्रदर्शन करेगी तथा घायल युवक को न्याय दिलाने की बात कही गयी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पंचायत समिति कपासन के प्रधान भेरूलाल चौधरी ने घायल युवक के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुवे भरोसा दिलाया की हम आपके साथ हे और न्याय दिलाकर रहेंगे।कार्यवाही नहीं होने पर कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी तथा न्याय के लिए आवश्यक होने पर तीव्र विरोध प्रदर्शन करेगी।

0
8 views