logo

जिला की शांति और विधि व्यवस्था को लेकर डीएम एवं एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ किये विस्तृत समीक्षा

दरभंगा, 16 सितंबर 2025 :-

जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ जला रेड्डी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शांति और विधि व्यवस्था को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर के साथ आज विस्तृत समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों ,सभी थाना प्रभारी को बीएनएस की धारा 126,बॉउंड डॉउन की कार्रवाई के लिए सभी थाना में कैम्प लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने भलनरेबल मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पता चला कि कई थाना प्रभारी द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है। सभी थाना प्रभारी खुद मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने धारा 107 के अंतर्गत नोटिस, बाउंड डाउन, सीसीए-3, वरलनर्रेबल मैपिंग को लेकर सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को बैठक करने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी को क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया तथा सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आर्म्स का सत्यापन शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में नियमित गश्ती करना सुनिश्चित करें।किसी भी अफवाह या असामाजिक गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी निगरानी और लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें। किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या होने पर सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को देते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का सिद्धांत करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

4
1885 views