logo

कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रयास में हर क्षेत्रवासी करे योगदान : मेयर गौरव गोयल

रुड़की।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते नगर निगम द्वारा सभी वार्डों को सैनिटाइज करने का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने टैंकर,स्प्रे और मोटर स्प्रे पेटियों के द्वारा सैनिटाइजर का कार्य कराया।

नगर निगम द्वारा आज बीटी गंज मार्केट,पहाड़ी बाजार,रामनगर बाजार,सिविल लाइन मार्केट में टैंकर की मदद से सैनिटाइज किया गया।

मेयर गौरव गोयल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि नगर निगम रुड़की द्वारा किए जा रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रयास तभी संभव हो पाएंगे जब रुड़की नगरवासी अफवाह पर ध्यान ना देकर वैक्सीन लगवाएं,अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें और बहुत जरूरी होने पर घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

अपनी जिम्मेदारियों को समझें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें डबल मास्क का प्रयोग करना है,छः फीट की दूरी रखनी है व समय समय पर हाथ धोने हैं।अपने क्षेत्र व घर के आसपास सैनिटाइजेशन करवाएं,जिससे कि संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोका जा सके।

63
14680 views