
दिव्यांग सेवा समिति पाली में मनाया दिव्यांग सुमित्रा देवी का 58 वा अवतरण दिवस।
दिव्यांग सेवा समिति पाली में मनाया दिव्यांग सुमित्रा देवी का 58 वा अवतरण दिवस ।
पाली मंगलवार 16 सितम्बर। दिव्यांग सेवा समिति पाली की वरिष्ठ सदस्या दिव्यांग सुमित्रा देवी आर्या का 58 वा जन्म दिवस समिति कार्यालय अशोक नगर में सोमवार को मनाया गया। सुमित्रा देवी का जन्म सन् 1968 के सितम्बर माह की 15 तारीख को राजस्थान के पाली जिला अन्तर्गत डिगाई गांव में हुआ। जो दिव्यांग सेवा समिति पाली की वरिष्ठ सदस्या है। उसने जीवन के 57 वर्ष पूर्ण कर आज 58 वें वर्ष में प्रवेश किया है।
समिति अध्यक्ष मुकेश जागलवा (सोनी) एवं कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन ने बताया कि वृद्धावस्था से पांवों के जोड़ों में दर्द होने के कारण सुमित्रा देवी पांवों पर खड़ी नहीं हो सकती इसलिए वो घर मे बैठी-बैठी हाथों के सहारे घसीट कर चलती है। और घर का सारा काम करती है। तथा हर समय खुशहाल रहती है, जो किसी भी दिव्यांग के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
पति घेवरचन्द आर्य बताते हैं की दिव्यांग सेवा समिति की स्थापना सुमित्रा देवी की प्रेरणा से ही की गई है। पति के हर सामाजिक कार्य और लेखन में उत्साह वर्धन करती है। यही कारण है की घेवरचन्द आर्य आज दिव्यांग सेवा समिति पाली के अलावा आर्य वीर दल पाली, आर्य समाज पाली, जांगिड़ समाज पाली, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली और श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला जैसी सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सेवा दे रहे है। इसके अलावा वे समाज सेवा की भावना से लेखन एवं पत्रकारिता कार्य का भी कर रहे है ।
इस अवसर पर दिव्यांग सेवा समिति पाली अध्यक्ष मुकेश जागलवा, मंत्री विनोद कुमार जैन, वरिष्ठ सदस्य राजू शर्मा, सोजत ब्लाक अध्यक्ष बुधाराम पन्नूसा, आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य सचिव हनुमान आर्य, आर्य समाज मंत्री विजयराज आर्य, वरिष्ठ आर्य समाजी पूनमचंद वैष्णव, आदि ने सुमित्रा का अभिनन्दन कर जन्मदिन की बधाई दी
इसी प्रकार अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा अध्यात्मिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल वत्स, सदस्य एवं वरिष्ठ लेखक दलीचन्द जांगिड़ सतारा, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष चम्पालाल नागल, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला कोषाध्यक्ष चम्पालाल लूंजा, शिक्षक रामदयाल किंजा पाली, प्रेमप्रकाश धीर मारवाड़ जंक्शन, समाज सेवी केलाश सोमरवाल जैतारण, भंवरलाल सायल राणा, चन्द्रमोहन शर्मा कोटा, मनोज किजां, कमल शर्मा खोर, घीसूलाल जोपिग ढाणी सहित कई गणमान्य जनों ने वाट्सएप मोबाइल से बधाई संदेश भेजकर सुमित्रा के स्वास्थ्य और दिर्घायु की मंगलकामना व्यक्त की है।