logo

सीडीपीओ व डीपीओ ICDS किशनगंज अनीता कुमारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, आरटीआई कार्यकर्ता ने की कार्रवाई की मांग

किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में कार्यरत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) श्रीमती अनीता कुमारी पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं।
राष्ट्रीय आरटीआई कार्यकर्ता हसीबुर रहमान ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, लोकायुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को एक लिखित शिकायत भेजकर उक्त पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय एवं दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि अनीता कुमारी न केवल अवैध वसूली में संलिप्त हैं, बल्कि राजनीतिक संरक्षण के बल पर सेवा में बनी हुई हैं। यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर कई आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया है।
श्री रहमान ने कहा कि यह भ्रष्ट आचरण बाल विकास जैसी संवेदनशील योजना की जड़ों को खोखला कर रहा है और जनता के हितों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

33
5503 views