चोटिला ठाकुर साहब ने दशमी श्राद्ध पक्ष के मोके पर अपने पूर्वजों को याद किया।
चोटिला ठाकुर साहब ने दशमी श्राद्ध पक्ष के मोके पर अपने पूर्वजों को याद किया।
पाली रोहट क्षेत्र में चोटिला के ठाकुर साहब महान पराक्रम सिंह जी ने मंगलवार 16 सितंबर 2025 को दशमी श्रद्धापक्ष के शुभ अवसर पर पितरों को शत-शत प्रणाम एवं कोटि-कोटि नमंन कर अपने पूर्वजों श्री दात्ता श्री कुंवर जोग सिंह जी को श्राद्ध देकर याद किया वह विधि वत रूप से पूजा पाठ कर ग्राम वासियों को भोजन कराया गया। इस मौके पर भीम सिंह जी, श्रीपाल सिंह जी, हनुमान सिंह जी, सुमेर सिंह जी,मंगल सिंह सोलंकी खारड़ा, ओमपुरी, मनीष माली, प्रताप वन, गुलाब राम हीरागर सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।