logo

एक बार फिर सरबत दा भला ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. उबराई ने वाडा काली रावन और वाडा सुलेमान में 150 क्विंटल पशु चारा वितरित किया।

एक बार फिर सरबत दा भला ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. उबराई ने वाडा काली रावन और वाडा सुलेमान में 150 क्विंटल पशु चारा वितरित किया।

फिरोजपुर, 16 सितंबर (जोगिंदर सिंह खालसा), प्रमुख समाजसेवी एवं दुबई के प्रमुख व्यवसायी डॉ. एसपी सिंह ओबराय के कुशल नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष स. जस्सा सिंह संधू के कुशल नेतृत्व में तथा जीरा विधायक नरेश कटारिया, एसडीएम जीरा स. अरविंदर पाल सिंह, तहसीलदार सतविंदर सिंह, नायब तहसीलदार मलूक सिंह की देखरेख में प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से जिला अध्यक्ष अमरजीत कौर छाबड़ा व उनकी टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों गांव वाड़ा काली राओं व वाड़ा सुलेमान मक्खू में 150 क्विंटल चारा मक्की का अचार वितरित किया।

ज़िला उपाध्यक्ष दविंदर सिंह छाबड़ा ने बताया कि वाड़ा काली राओं में नदी के पानी से काफ़ी नुकसान हुआ है और कई घर भी इसकी चपेट में आए हैं। प्रभावित लोगों ने पशुओं के लिए चारे की माँग की थी जो उन्हें तुरंत पहुँचा दिया गया। ट्रस्ट पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराता रहेगा और डॉ. ओबेरॉय ने कहा है कि कोई भी पशु भूखा नहीं रहेगा। ट्रस्ट की टीमें सर्वे कर चुकी हैं और जहाँ सूखे राशन की ज़रूरत है वहाँ राशन पहुँचा रही हैं। बड़ी संख्या में तिरपाल और मच्छरदानियाँ पहुँचाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हर ज़िले के डीसी कार्यालयों के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही है कि किस गाँव में किस सुविधा की ज़रूरत है, ताकि मदद सही तरीक़े से पहुँच सके। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि जब भी बाढ़ के कारण हमें परेशानी हुई है, ओबेरॉय ने हमारी मदद की है और वह हमेशा मदद के लिए आगे आते हैं। इस समय सबसे बड़ी ज़रूरत पशुओं के लिए चारे की है, जिसके लिए वह काफ़ी काम कर रहे हैं, जिसके लिए गाँव वालों ने उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमरजीत कौर छाबड़ा, जिला उपाध्यक्ष दविंदर सिंह छाबड़ा, जिला सलाहकार एवं प्रभारी जीरा रणजीत सिंह राय, जिला सलाहकार एवं महावीर सिंह,

0
108 views