logo

भागवत कथा के तृतीय दिवस में गूंजे भोलेनाथ के जयदोष, भगवान भोलेनाथ - पार्वती की झांकियां ने मोहा श्रद्धालुओं का मन।

कोटा। श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत आज तृतीय दिवस का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कथा व्यास आचार्य कौशल किशोर जी महाराज ने भोलेनाथ एवं इंद्रदेव के दिव्य स्वरूप का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि “मनुष्य को अपनी जवानी में ही ईश्वर भक्ति का मार्ग अपनाना चाहिए, क्योंकि बुढ़ापे में साधना कठिन हो जाती है। महाराज ने भजनों की मधुर धारा के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को जीवन में भक्ति के महत्व का संदेश दिया। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कथा पांडाल में अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कोटा सर्राफ संघ के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पुरोहित, प्रेम दाधीच, बड़ोद से अमित दधीच, कांग्रेस नेता कोयला, पूर्व सरपंच जय बिहारी एवं वरुण, पूर्व सरपंच रतन जी माली, देहित से मुकेश दाधीच, मंत्री एवं सरपंच रानी दाधीच, बरुधन तालेड़ा छात्रावास अध्यक्ष रविंद्र जोशी,ओमप्रकाश दाधीच, देवेंद्र व्यास तथा अरविंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा श्रवण हेतु पधारे। ग्रामवासियों ने कथा का रसास्वादन करते हुए भक्ति व आध्यात्मिकता की गंगा में डुबकी लगाई। वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया और कथा स्थल पर “हर-हर महादेव” के उद्घोष गूंजते रहे।

0
0 views