logo

भेरू बाग जैन तीर्थ में यति श्रीपूज्य विनोद चंद जी महाराज का भव्य स्वागत

चित्तौड़। विजय गच्छ गादीपति यति श्रीपूज्य विनोद चंद जी महाराज अपने श्रीपूज्य पदवी से विभूषित होकर मंगलवार को भेरू बाग जैन तीर्थ पहुंचे। यहां उन्होंने तीर्थ के संस्थापक पूज्य यति भेरूलाल जी गुरासा, महर्षि मलूकचंद यति की चरण पादुका के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने बीसहाथ माताजी मंदिर में भी दर्शन एवं आरती की।

इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल व श्रावक संघ की ओर से यति श्रीपूज्य विनोद चंद जी महाराज का चद्दर, कामली एवं मोतियों का हार पहनाकर हर्षोल्लास के साथ बहुमान किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय यति नवयुवक मंडल के सदस्य प्रकाशचंद महात्मा, रमेश कुड़ी एवं आदरणीया बहन तरुण जैन का भी सम्मान किया गया।

यती महाराजजी का आशीर्वाद मुकेश गोदावत, नगेंद्र संचेती, पीपाड़ ललित कोठारी, कैलाश मोहनोत, नलिन मेहता, राज सहित अनेक भाई-बहन उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय यति नवयुवक मंडल संरक्षक नरेंद्र जैन ने जानकारी दी कि गुरुदेव की 16 सितम्बर 2025 को नाकोड़ा यात्रा रहेगी तथा पाल गांव एवं कल्याणपुर में बहुमान कार्यक्रम सर्व धर्म प्रेमियों द्वारा आयोजित किया जाएगा

कार्यक्रम के दौरान नागौर, पंजाब केसरी वल्लभ परंपरा के गुरुदेव पूज्य नित्यानंद महाराज को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने पर उपस्थित जनों ने गर्व व्यक्त करते हुए गुरुदेव को कोटि-कोटि वंदन एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

आज प्रातः 11 बजे पाल गांव में यति पूज्य विनोद चंद जी महाराज का पूर्व सरपंच एडवोकेट रावताराम बिंजारिया, देवाराम, समाजसेवी मानाराम सुथार, जैन दोषी परिवार, नरेश मेहता बी रोड परिवार, पाल गांव एडीएम परिवार, सुथार साहब एवं अन्य भक्तजनों ने पुष्पवर्षा कर बहुमान किया।

अखिल भारतीय यति नवयुवक मंडल संरक्षक नरेंद्र जैन ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं और भक्तजनों का आभार साधुवाद व्यक्त किया।

36
6617 views