69 वी जिला स्तरीय 14 वर्ष नेटबॉल प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा दोनों वर्ग का फाइनल खिताब लाडपुरा स्कूल ने जीता।
69 वी जिला स्तरीय 14 वर्ष नेटबॉल प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा दोनों वर्ग का फाइनल खिताब लाडपुरा स्कूल ने जीता।पाली रोहट क्षेत्र के श्री जगदंबा बाल निकेतन खारड़ा स्कूल के बैनर तले 69वीं जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 14 वर्ष के छात्र व छात्रा के फाइनल में दोनों खिताब लाडपुरा स्कूल ने जीता 3 दिनों से चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान छात्र वर्ग में देवडूंगरी व छात्रा वर्ग में सादड़ी स्कूल ने खिताब जीता तीसरा स्थान छात्र वर्ग में दीवानगी छात्रा वर्ग में खारड़ा स्कूल ने खिताब जीता यह जानकारी श्री जगदंबा बाल निकेतन स्कूल के संस्थापक पप्पू सिंह चौहान ने दी बताया कि जिला स्तरीय 69वीं नेटबॉल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार 17 सितंबर 2025 को होगा इस मौके पर प्रधानाध्यापक पूर्ण बावरी विकास गर्ग ,धर्म सिंह ,मुकेश सिंह भाटी ,मंगल सिंह चौहान ,अमर भारती ,गोपाल भारती, मोहन दास वैष्णव, मनीष सेन सहित खिलाड़ी व ग्राम वासी मौजूद रहे।