प्रदीप कुमार मौर्य बने "रुद्र सेना" के मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी के युवा समाजसेवी प्रदीप कुमार मौर्य जनपद कौशाम्बी उत्तर प्रदेश को आज रुद्र सेना (सम्बध्द युवा शक्ति फाउंडेशन) ने मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज उ प्र के पद पर नियुक्त किया। जिसकी नगरवासियों ने सराहना की, और उभरते हुए नए युवा के घर जाकर लोगो ने बधाई देकर फूल मालाओं से स्वागत किया बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना का आशीर्वाद दिया, परिजनों में भी खुशी का माहौल है।
रुद्र सेना के राष्ट्रीय सेना प्रमुख व कई पदाधिकारियों ने भी दिया बधाई संदेश।
रुद्र सेना परिवार में स्वागत है। रुद्र सेना आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आपसे आशा करता है कि आप अपने पद की गरिमा बनाये हुए ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करेंगे, तथा संगठन का विस्तार करके नई दिशा देंगे।
हेल्पलाइन नंबर:- 📱9451280536