
पुलिस थाना चारभुजा द्वारा अवैध रूप से 96.440 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा लोडिग टेम्पो में परिवहन करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफतार
राजस्थान
चारभुजा जिला राजसमन्द राजस्थान
RAJSAMAND
दिनांकः 16.09.2025
पुलिस थाना चारभुजा द्वारा अवैध रूप से 96.440 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा लोडिग टेम्पो में परिवहन करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफतार
राजसमन्द जिले के गढ़बोर चारभुजा में
ममता गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले वांछित अभियुक्त एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत महेन्द्र कुमार पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजसमंद एवं ज्ञानेन्द्रसिह वृत्ताधिकारी महोदय वृत्त कुम्भलगढ जिला राजसमंद के सुपरविजन में मन थानाधिकारी प्रीति रत्नू उपनिरीक्षक द्वारा एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना हाजा से टीम गठीत की गई।
इमरोजा दिनांक 15.09.2025 को मन थानाधिकारी प्रीति रुत्नु उनि मय पुलिस जाप्ता के लोकल एवं स्पेशल एक्ट और जुरायम कंट्रोल हेतु झीलवाडा टोल नाके से पहले पहुंच नाकाबंदी शुरू की। तभी एक लोडिंग टेम्पो बरंग सिल्वर जिसके उपर काले रंग का तिरपाल बाधा हआ हो टेम्पो के नम्बर आरजे 27 जीडी 1256 जो मेवाडिया तिराहा की तरफ से उसका चालक टेम्पो को तेज गति से चलाता हुआ लाया जो पुलिस नाकाबंदी को देख थोडा धीरे हो गया तथा टेम्पों का चालक अपने टेम्पो झीलवाडा हेलीपेड की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते में घुमाते हुये कच्चे रास्ते से टेम्पो को भगाने लगा। जिसे मन थानाधिकारी हमराही बावर्दी पुलिस जाप्ता द्वारा चालक को मौके पर ही पकड लिया गया तथा चालक ने अपना नाम मेमर बंजारा पिता श्री आसु बंजारा जाति बजारा उम्र 30 साल निवासी छोगाबा खेडा मेणिया पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमंद बताया। जिसमें कोई संदिग्ध या अवांछनीय वस्तु होने की संभावना होने से उक्त चालक व उसके कब्जे में मिले वाहन लोडिग टेम्पों की तलाशी ली। जिसमें अवैध अफीम डोडाचूरा से भरे कटटों व बोरा का कुल वजन 96.440 किलोग्राम मिला जिसको जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन लोडिंग टेम्पो बरंग सिल्वर नम्बर आरजे 27 जीडी 1256 को घटना में प्रयुक्त वाहन लोडिंग टेम्पों की फर्द जब्ती मुर्तिब कर जब्त किया गया। मुल्जिम मेमर बंजारा को गिरफतार किया गया। प्रकरण संख्या 157/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इमरोजा न्यायालय में पीसी रिमांड पेश किया जावेगा।
पुलिस थाना चारभुजा
गिरफतार व्यक्ति का नाम
1. मेमर बंजारा पिता आसु बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी छोगाबा का खेडा थाना रेलमगरा जिला राजसमंद
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम :-
1. प्रीति रत्नू उपनिरीक्षक
1. रतनसिह सउनि
2. धर्मेन्द्र चौधरी हैड कानि 803
3. महिपाल चारण हैड कानि 872
4. विनोद पुरोहित हैड कानि 418 (विशेष योगदान)
5. शम्भुप्रतापसिह हैड कानि (साईबर सैल)
6. जेठाराम कानि 520 (आसूचना अधिकारी विशेष योगदान)
7. महेन्द्रसिह कानि 212 (विशेष योगदान)
8. नानजीराम कानि 184
9. जितेन्द्र पान का.चा. 808
(प्रीति रत्नु उ.नि.) थानाधिकारी पुलिस थाना चारभुजा