
ग्राम पंचायत चन्द्रसा खुर्द में सुगम विकास कार्य में बाधा पर ग्रामीणों का विरोध
गाटा संख्या 131 व 142 से अतिक्रमण हटाने की मांग, प्रशासन को सौंपा सामूहिक प्रार्थना पत्र
ईसानगर खीरी। ग्राम पंचायत चंद्रासा खुर्द विकास खंड ईसानगर में चल रहे सुगम विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होने पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस प्रकार की हरकतों को समय रहते नहीं रोका गया तो भविष्य में कोई भी व्यक्ति मनमर्जी से सरकारी कार्यों में अड़चन डाल सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग को संबोधित एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। इसमें कहा गया है कि गांव के गाटा संख्या 131 (सार्वजनिक रास्ता) व गाटा संख्या 142 (अन्य बंजर भूमि) पर कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया है।
प्रार्थना पत्र में उल्लेख है कि गाटा संख्या 131 पर दर्ज रास्ता मजरा बदालीपुर से गोड़वापुरवा तक जनहित में अत्यंत आवश्यक है। इस रास्ते पर पहले से अतिक्रमण था, जिसकी पैमाइस करवाते हुए ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी कार्य कराया गया। रास्ते पर लगे पेड़ की नीलामी से प्राप्त धनराशि ग्राम निधि में भी जमा की गई। इसके बावजूद विपक्षीगण रास्ते पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी तरह गाटा संख्या 142 पर भी वर्षों से कब्जा चला आ रहा है, जबकि क्षेत्रीय लेखपाल व नायब तहसीलदार द्वारा तीन बार पैमाइस कर कब्जा खाली कराने का आदेश दिया जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्राम प्रधान ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया है और स्पष्ट कहा है कि सुगम विकास कार्य गांव की मूलभूत आवश्यकता है, इसमें किसी भी प्रकार का अवरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है यदि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया और विकास कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।