"अपराधी सोच" के प्रवासी ने,निगल लिया "हरबीर"। हाकम चुप्पी साध के बैठा, कौन दिखाए असल तस्वीर।
होशियारपुर: 16 सितंबर,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)देखा जाए तो पंजाब बहुत ही बुरे दिनों से गुजर रहा है, गैंगवार, चोरी, कतल, लूटमार, भ्रष्टाचार वा घिनौने अपराधों की जैसे झड़ी ही लग गई हो ऊपर से बाढ़ का प्रकोप। यानि कि पंजाब इन दिनों मुसीबतों से चारों ओर घिरा हुआ है। बीते दिनों में उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले के एक प्रवासी ने ज़िला होशियारपुर में एक नन्हें से बालक हरबीर की निर्मम तरीके से हत्या करदी जिससे समाज में डर और सहम का माहौल बना हुआ है। जिला होशियारपुर के लोगों ने इस घिनौने अपराध के लिए जबरदस्त विरोध दर्ज करवाया। हालांकि प्रशासन की फौरी करवाई में अपराधी को पकड़ लिया गया है पर फिरभी अपराधी की सख़्त सजा के लिए माहौल गर्म है। इस सम्बंध में ज़िले के आसपास के गांवों की दर्जनों से भी ज्यादा पंचायतों ने मता पास करके प्रवासियों का पूर्ण रूप से बाईकाट कर दियाऔर प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है कि पंजाब में रह रहे प्रवासियों की तुरंत प्रभाव से छानबीन वा शनाखत की जाए इनके वोटर कार्ड निरस्त किए जाएं और इन्हें वापिस भेजा जाए। पंचायतों ने अपनी कारवाई में गैर कानूनी प्रवासियों को एक हफ़्ते का अल्टीमेटम भी जारी किया है कि वे लोग जलदी ही पंजाब से बाहर जाएं। यह मुहिम बहुत तेज़ी से पूरे पंजाब में अपना विस्तार करते नज़र आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के बुलडोजर और बिहार में सख्ती के चलते वहां के अपराधी लोग भारत के अन्य राज्यों में डेरा डाल रहे हैं जिसमे पंजाब में शरण लेने वाले अपराधिओं वा प्रवासियों की वृद्धि दूसरे राज्यों से बहुत अधिक है जो पंजाब की सिरदर्दी बढ़ा रहे हैं। भारत सरकार से अपील है कि एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश हेतु सुरक्षा सुजजित कानून बनाए।