logo

ग्रामीण ईट निर्माता समिति की बैठक मैं कोयले पर जीएसटी 5% करने की मांग की गई कैलहट मिर्जापुर

कैलहट मिर्जापुर में ग्रामीण ईट समिति मिर्जापुर की बैठक शिवाशंकरी धाम स्थित समिति के कार्यालय पर हुई समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि ईट भट्ठा व्यवसाय एक कुटीर उद्योग में आता है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के गरीब तबके के लोग काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के चलते भट्ठे के कारोबार में काफी मंदी आ गई। किसी तरह से भट्ठे को संचालित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कोयले की जीएसटी में 5% से बढ़ाकर 18% करने से भट्टे के व्यापार पर बहुत ही प्रतिकूल असर पड़ेगा पहले से ईट बिक्री पर जीएसटी 1% से बढ़ाकर 6% कर दिया गया है। इससे हम पहले ही मार झेल रहे है। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि कोयले की जीएसटी 5% और ईट की बिक्री पर जीएसटी 1% किया जाय। अगली एट पथाई 1 नवम्बर से तथा तथा भट्ठा पर जलाई का काम 1 फरवरी से करने का निर्णय लिया गया है। अध्यक्षता राकेश सिंह तथा संचालन मंत्री नरेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, गुलशेर अहमद, रमापति सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

13
649 views