logo

बिहार में पासपोर्ट के 10 हजार आवेदन रद्द।

बिहार में पासपोर्ट फर्जीवाड़ा, 10 हजार आवेदन रद्द, श्रमिकों से एजेंट 50 हजार तक ठग रहे। पुलिस वेरिफिकेशन में खुलासा, दिशा-निर्देश जारी..

बिहार में विदेश जाने की चाहत में हजारों श्रमिक फर्जी एजेंटों के जाल में फंस चुके हैं। राज्य के 10 हजार से ज्यादा पासपोर्ट आवेदनों को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि पुलिस वेरिफिकेशन में इनकी फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह खुलासा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की जांच में हुआ, जहां पाया गया कि ज्यादातर आवेदन गलत कागजातों पर आधारित थे। इनमें से करीब आधे तत्काल पासपोर्ट के लिए थे जो श्रमिकों को विदेशी नौकरी का लालच देकर एजेंटों ने तैयार कराए थे। हर साल अरब देशों में रोजगार की तलाश में जाने वाले बिहारी मजदूरों की यह मजबूरी ही ठगों के लिए कमाई का जरिया बन गई है।

29
684 views