logo

उसावां:अबकी बार दातागंज मे कैप्टन अर्जुन की सरकार*

*उसावां:अबकी बार दातागंज मे कैप्टन अर्जुन की सरकार*

संवाददाता-शोभित प्रताप सिंह

बदायूँ जिले की सबसे बड़ी तहसील दातागंज आगामी विधानसभा चुनाव में दातागंज सीट चर्चा का विषय बनी हुई है हलांकि बदायूँ जिला समाजवादियों का गढ़ रहा है दातागंज में विभिन्न क्षेत्रों में कैप्टन
अर्जुन की लोकप्रियता सबसे ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही है युवाओं की उम्मीद कैप्टन अर्जुन सिंह यादव पर टिकी हुई है कैप्टन अर्जुन आए दिन सुर्खियों में रहते हैं कभी बाढ़ पीडित लोगो से मिलकर उन्हें सहानुभूति और आर्थिक मदद करते हैं कुछ दिन पहले दातागंज के गांव बेलाडाडी में
नाबालिक छात्र की कुछ दबंगों ने पिटाई लगा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था जैसे ही कैप्टन अर्जुन के संज्ञान में आया कैप्टन अर्जुन अपनी टीम के साथ पीडित परिवार से मिलकर एसएसपी बदायूँ और एसडीएम दातागंज से बात करके कार्यवाही की मांग की विधानसभा में ऐसी भी चर्चा चल रही है सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन अर्जुन समस्त राजनीतिक दलों के लिए लोकप्रिय हैं ऐसे में आगे कुछ भी हो सकता है स्पष्ट अभी कुछ भी
नहीं कहा जा सकता है वर्तमान समय में नजर उठा कर देखा जाए और जनता से चर्चा की जाए तो कैप्टन अर्जुन सभी जाति आंकड़ों में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं इतना ही नहीं पाल समाज, क्षत्रिय समाज, गुर्जर समाज के भारी पैमाने
में कैप्टन की लोकप्रियता की तरफ निगाहें टिकी हुई हैं ऐसी स्थिति में युवा चेहरे से पार्टी में नई जान आती है बताते चले इनके पिता चौधरी नरेश प्रताप सिंह यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे और नेताजी से पारिवारिक रिश्ते नाते रहे कैप्टन अर्जुन ने कनाडा, इंग्लैंड में शिक्षा पाकर अमेरिका में पायलट हो गए इनके परदादा मयंकेश्वर सिंह अंग्रेज जमाने में प्रथम श्रेणी ओनरेरी मजिस्ट्रेट बदायूं रहे दादा चौधरी राजेश्वर सिंह नेताजी के बहुत करीब और कई बार विधायक, एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष रहे माँ चेतना सिंह यादव कई बार जिला पंचायत अध्यक्ष रही वर्तमान समय में दातागंज विधानसभा में भावी प्रत्याशी जो भी अपनी दावेदारी व्यक्त कर रहे हैं उन सब के मध्य कैप्टन अर्जुन अपने आप को सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में पा रहे हैं और ऐसा ही जनता का मत है

27
6070 views