माई बहिन मान योजना का फॉर्म भरवाए जाने के नाम पर महिलाओं से 200 रूपये की ठगी का आरोप है। थाना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और चार नेताओं पर FIR
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद संजय यादव समेत महागठबंधन के 4 नेताओं पर FIR दर्ज हुई है।
माई बहिन मान योजना का फॉर्म भरवाए जाने के नाम पर महिलाओं से 200 रूपये की ठगी का आरोप है। गुड़िया देवी नाम की एक महिला ने इन सभी नेताओं पर FIR दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की है। गुड़िया देवी नाम की महिला ने 2500 रुपया दिलाने के नाम पर फॉर्म पर हस्ताक्षर लेने और आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और दो सौ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है।