मग़वास मे देर रात गवरी की धूम.
हजारों की संख्या मे ग्रामीणों की रही मौजूदगी
मेवाड़ के प्रसिद्ध माँ पार्वती शिव से जुड़े 400 से भी ज्यादा वर्ष गवरी नृत्य का कार्यक्रम झाड़ोल के ग्राम मगवास मे आज रात को शुरू हुआ.
खाश बात यह है की मग़वास से कलाकारों द्वारा गवरी नृत्य का आयोजन अथाह जन मानस की उपस्थिति मे किया गया इस अवसर ग्रामीणों की भारी तादात रही.