logo

फिर पलटी कार बच गया युवक

इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती.. मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, युवती ने दोस्तों क़े साथ मिलकर किया अमीरजादे का किडनेप.. 50 लाख की रखी डिमांड, फिर पलटी कार.. बच गया युवक

MP के उज्जैन के प्रॉपर्टी डीलर राहुल राठौर की दोस्ती इंस्टाग्राम पर जबलपुर की आयुषी से हुई थी.. घंटो वीडियो कॉल पर बाते होती। आयुषी को पता चल गया युवक करोड़पति फॅमिली से है। मुलाकात तय हुई। जैसे ही युवक व लड़की की मुलाकात हुई तुरंत ही लड़की की 3 फीमेल फ़्रैंड व कुछ युवक आ गए। उसे गाडी सहित किडनेप किया गया। पैसे की मांग चलती रही। 50 लाख की मांग क़े बाद सौदा 15 लाख मे तय हुआ। इस बीच इनकी कार पलट गई.. परिवार क़े लोग आ गए .. 4 किडनेपर लड़कियों के साथ संजय ग़ुज्जर व फूल सिंह ग़ुज्जर अरेस्ट है।

बड़ी शर्म की बात है कि इतनी बदसूरत लड़कियों पर भी किसी का दिल जाता है। 😃🤪🤪😀😄😄😄😄😃😃😃😃

21
2230 views