एयरपोर्ट रोड पर तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मचाई मौत की दौड़। कई वाहन चकनाचूर, 35 से ज़्यादा लोग घायल, वहीं कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।”
आज शाम इंदौर के ऐरोड्रम रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक बेकाबू ट्रक ने नो-एंट्री के दौरान मुख्य मार्ग पर प्रवेश किया और तेज़ रफ़्तार में आगे बढ़ते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी।
गवाहों के मुताबिक ट्रक चालक लगातार हॉर्न बजाते हुए भीड़-भाड़ वाले रास्ते पर वाहनों को रौंदता चला गया। इस हादसे में कई दोपहिया और चारपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आए। हादसे में 35 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं, वहीं कुछ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है।