
आज भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल मांगरोल बैठक संपन्न हुई
ब्रेकिंग न्यूज़ ज़िला बारा राजस्थान
आज भारतीय जनता पार्टी देहात
मण्डल मांगरोल बैठक संपन्न हुई जिसमें
सम्मानीय बंधुवर,
वन्देमातरम,
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम व आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान मण्डल स्तर बुथ स्थर पर कार्यशाला आयोजित होनी है ।
जिसका विवरण निम्नानुसार है:– सार्वजनिक स्थानों की सफाई करना
गायों की सेवा करना
नालियों की सफाई करना
महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई करना एवम माला अर्पण करना
मंदिरों की साफ सफाई करना
सरकारी स्कूलो की सफाई करना
सार्वजनिक स्थान पर पेड़ पौधे लगाना आदि कार्यों के बारे में बताया गया जिसकी अध्यक्षता देहात मंडल मांगरोल अध्यक्ष महेंद्र मीणा ने की जिसके मुख्य अतिथि से सिसवाली पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जी बोहरा जी वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु जी गौतम सीसवाली रहे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बेटक का संचालन मंडल महामंत्री विद्यारतन मीणा ने किया महावीर सिमलिया, रामदयाल गौड,नरेंद्र मीणा,पप्पू सोखन्दा ओम नगर दयाराम शर्मा विक्रम चौधरी ओम सुमन अजय मीणा छीतर लाल मालव मनोज नागर रामप्रसाद मीणा महावीर मीणा रामदयाल गोड गजराज सिंह विष्णु मीणा लेखराज मीणा रूपचंद राठी रघुवीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे