
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 : अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत FS/SST/VVT/VST/AT/AEO टीमों का प्रशिक्षण संपन्न
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 : अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत FS/SST/VVT/VST/AT/AEO टीमों का प्रशिक्षण संपन्न
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की तैयारी जिले में तेज़ी से चल रही है। इसी क्रम में आज समाहरणालय सभाकक्ष, सीतामढ़ी में अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत गठित विभिन्न दलों—FS (Flying Squad), SST (Static Surveillance Team), VVT (Video Viewing Team), VST (Video Surveillance Team), AT (Accounting Team) एवं AEO (Assistant Expenditure Observer)—का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। टीमों को विशेष रूप से चुनाव खर्च की निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों पर सतर्कता, अवैध नकद, शराब एवं अन्य प्रलोभन सामग्रियों की जब्ती, वीडियो निगरानी, लेखा संधारण और त्वरित रिपोर्टिंग की प्रक्रिया समझाई गई।
नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सीतामढ़ी ने बताया कि –
"चुनावी प्रक्रिया की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने में इन टीमों की भूमिका अहम है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी दल निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य कर सकें।"
इस अवसर पर सभी नामित पदाधिकारी एवं टीम सदस्य उपस्थित रहे।