logo

छबड़ा उप जिला अस्पताल निर्माण व भूमि विवाद स्वीकृति पर क्या बोले पूर्व विधायक करण सिंह राठौर। राख और फुटकर व्यापारी आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

छबड़ा में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया है। मंच से बोलते हुए पूर्व विधायक करण सिंह राठौर ने अपनी बात रखी।
उन्होंने मुख्य रूप से कहा कि—
छबड़ा उप जिला अस्पताल के निर्माण और भूमि विवाद की स्वीकृति सरकार को तत्काल करनी चाहिए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से अटके इस मुद्दे पर सरकार केवल आश्वासन दे रही है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठा रही।
राख समस्या, फुटकर व्यापारियों की परेशानी और अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही।
साथ ही उन्होंने “राख धन्ना बंद करो” जैसी नाराजगी जताई, जो पोस्टर पर भी लिखा नजर आ रहा है।
कुल मिलाकर उनका कहना था कि जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी करने में सरकार उदासीन है और इन मांगों को लेकर यह धरना-प्रदर्शन जनता की आवाज है।

0
99 views