
राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण, जबकि संचालन गणित विषय के शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। सर्वप्रथम रिचा रानी एवं प्रज्ञा शास्त्री ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री शरण ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति है। भारत के अलावा विदेशों में भी हिंदी बोली जाती है। हिंदी को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए हमें कार्य करने की जरूरत है । अपने संचालन के क्रम में शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि हिंदी को समृद्ध बनाने के लिए काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों एवं बच्चों ने एक से बढ़कर एक कविताएं पढ़ी । इन्होंने कहा कि हमें गिरिजा कुमार माथुर की वह कविता याद करने की जरूरत है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक डोर में सबको जो बांधती ,वह हिंदी है .....। लेकिन जन-जन की हिंदी आज अपने ही घर में नजरबंद है। इस अवसर पर हिंदी की शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि हिंदी हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान है। अत: हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि हम अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक हिंदी का उपयोग करेंगे । इसके साथ ही हिंदी की शिक्षिका सुभद्रा कुमारी ने अपनी स्वरचित कविता पढी, जिसमें इन्होंने कहा कि हिंदी हमारी आन, बान और शान है। इसके साथ ही ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, अंशु प्रिया एवं अमीषा आनंद ने भी कविताएं पढ़ी तथा रिचा रानी ने सड़क दुर्घटना पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राकेश कुमार, जय कृष्ण पाठक, राहुल कुमार चौधरी , ऋतुराज, अजीत कुमार निषाद, राजीव चंद्र बिसला,पिंटू कुमार, अब्दुल हक ,शबानाज, पंकज कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में जय कृष्ण पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
वहीं दूसरी ओर राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने के बाद शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने वैसे गुरु जिन्होंने नर्सरी से सप्तम वर्ग तक शिक्षा दी,उनसे मिलकर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें हिंदी के शिक्षक अनंत सर एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अब्दुल रज्जाक साहब शामिल हैं।