
जनसत्ता दल की सरकार बनने पर दी जाएगी परमानेंट नौकरी. डॉ के एन ओझा
राहुल आलाईपुरा
उरई (जालौन)। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की समीक्षा बैठक शहर के कोच रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. के. एन. ओझा (राष्ट्रीय महासचिव), विनोद सरोज (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ. बृजेश सिंह राजावत (प्रधान महासचिव), अजय सिंह राणा (महासचिव), बलवीर सिंह राजावत (युवा प्रदेश अध्यक्ष), बलवीर सिंह (किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष), पंकज सिंह (कार्यालय प्रभारी), कुलदीप पटेल, देवराज सिंह, जितेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी का वोट बैंक बढ़ाना और प्रत्याशियों को जिताना प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने राजा भैया को देश का ऐसा इकलौता नेता बताया जो लगातार छह बार निर्दलीय विधायक चुने गए हैं। अतिथियों ने कहा कि राजा भैया हमेशा सामाजिक हित और जनता के लिए काम करते रहे हैं। उन्हें एक कुशल बेटा व अच्छे राजनेता के रूप में संबोधित किया।
बैठक में यह भी घोषणा की गई कि यदि जनसत्ता दल की सरकार बनती है तो:
कांट्रैक्ट आधारित नौकरी समाप्त की जाएगी।
किसानों को सस्ती दर पर खाद व बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
कृषि पर जीएसटी समाप्त कर राहत दी जाएगी।
युवाओं को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा; उन्हें प्रदेश में ही परमानेंट नौकरी दी जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत धर्मेंद्र सिंह जादौन (प्रदेश उपसचिव) ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील राजावत ने की और संचालन बृज बल्लभ सिंह ने किया।
धर्मेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि यदि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की सरकार बनती है तो समाज और देशहित में कई कल्याणकारी योजनाएँ लागू की जाएंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।