
जनसत्ता दल की सरकार बनने पर दी जाएगी परमानेंट नौकरी डॉ के एन ओझा
राहुल आलाईपुरा
उरई-(जालौन)
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की समीक्षा बैठक शहर के कोच रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे डॉ के एन ओझा राष्ट्रीय महासचिव ,विनोद सरोज प्रदेश अध्यक्ष, डॉ बृजेश सिंह राजावत प्रधान महासचिव, अजय सिंह राणा महासचिव ,बलवीर सिंह राजावत युवा प्रदेश अध्यक्ष, बलवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ ,पंकज सिंह कार्यालय प्रभारी, कुलदीप पटेल मंडल अध्यक्ष ,देवराज सिंह मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष ,अतिथियों ने बताया आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी का वोट बैंक बढ़ाना है और पार्टी के प्रत्याशियों को उतार कर उन्हें जिताना है यही राजा भैया का संदेश है और राजा भैया एक देश के ऐसे इकलौते नेता है जो लगातार छह बार निर्दलीय विधायक चुने गए हैं वह हमेशा ही सामाजिक व जनता के हित में कार्य करते हैं यह भी बताया कि राजा भैया एक नेता नहीं कुशल बेटा है और अच्छे राजनेता हैं साथ ही सरकार अगर बनती है तो कांटेक्ट बेस खत्म किया जाएगा किसानों को सस्ती खाद वीज कृषि पर जीएसटी हटा दी जाएगी साथी युवाओं को नौकरी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा सरकार अपने प्रदेश में ही उनको परमानेंट नौकरी देगी जनपद में आये समस्त अतिथियों को धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रदेश उपसचिव ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र सहित स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा है कि अगर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की सरकार बनती है तो समाज हेतु वह देशहित के लिए विभिन्न काम किए जाएंगे मौके पर तमाम गणमान्य हुआ नेता पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन बृज बल्लभ सिंह ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील राजावत ने की।।